करवा चौथ पर महिलाएं घर ले आएं ये शुभ चीजें, दांपत्य जीवन रहेगा अच्छा

20 oct 2024

aajtak.in

इस बार करवा चौथ 20 अक्टूबर यानी कल मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

साथ ही इस दिन कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की कामना के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत परिवार की सुख समृद्धि के लिए रखा जाता है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. तो आइए जानते हैं कि करवा चौथ के दिन कौन सी चीजें लानी चाहिए. 

करवा चौथ पर भगवान शिव और मां गौरी की पूजा की जाती है, इसलिए इनकी मूर्ति घर में लाना शुभ होता है.

भगवान शिव और मां गौरी की मूर्ति

करवा चौथ पर पूजा की थाली लानी चाहिए. जिसमें, करवा, दीया, मिट्टी के बर्तन, सिंदूर, चावल, और अन्य पूजा सामग्री रखी जाए.

पूजा की थाली

सुहागिन महिलाओं के लिए बिछिया बहुत ही शुभ मानी जाती है. लेकिन, चांदी की  बिछिया का अलग ही महत्व है. कहते हैं कि बिछिया पहनने से सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है. 

बिछिया

कांच की चूड़ियों को सुहाग का प्रतीक माना जाता है. इसलिए, करवा चौथ पर लाल और हरे रंग की चूड़ियां जरूर पहननी चाहिए.

कांच की चूड़ियां

घर में मोरपंख रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. जीवन में खुशियां चाहिए तो सुहागिन महिलाएं मोरपंख जरूर खरीदें.

मोरपंख