15 या 16 नवंबर, कब है कार्तिक पूर्णिमा? जानें सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

14 Nov 2024

AajTak.In

Getty Images

हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की परंपरा है. इस दिन लक्ष्मी-नारायण की पूजा से धनधान्य में वृद्धि होती है.

इस बार कार्तिक पूर्णिमा की तिथि को लेकर बहुत कन्फ्यूजन है. कोई 15 नवंबर तो कोई 16 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा बता रहा है.

आइए आपको कार्तिक पूर्णिमा की सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त बताते हैं. ताकि आप सही समय पर पूजा-पाठ कर सकें.

कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को सुबह 6 बजकर 19 मिनट से लेकर 16 नवंबर को सुबह 2 बजकर 58 मिनट तक रहेगी. ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को मान्य है.

हिंदू पंचांग के अनुसार,  15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रोदय का समय शाम 6 बजकर 51 मिनट पर बताया गया है.

चंद्रोदय का समय

कार्तिक पूर्णिमा स्नान का मुहूर्त सुबह 4 बजकर 58 मिनट से  लेकर सुबह 5 बजकर 51 मिनट तक रहने वाला है.

स्नान का मुहूर्त

Getty Images

पूर्णिमा के दिन दान-स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि इस दिन दान करने से बहुत पुण्य मिलता है.

दान-स्नान का महत्व

इस दिन गंगा स्नान करने के बाद आप तिल, गुड़, कपास, घी, फल, अन्न, कंबल या गर्म कपड़े आदि का दान कर सकते हैं.

Getty Images