सावन की पहली एकादशी पर राशिनुसार करें इन चीजों का दान, मिलेगी पापों से मुक्ति

19 JUly 2025

PC: Ai-Generated

हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि पर कामिका एकादशी मनाई जाती है. इस वर्ष 21 जुलाई को कामिका एकादशी मनाई जाएगी.

PC: Ai-Generated

संयोग की बात यह है कि इसी दिन सावन का दूसरा सोमवार भी पड़ रहा है. ऐसे में भक्तों को भगवान विष्णु और महादेव को साथ में प्रसन्न करने का मौका प्राप्त हो रहा है.

PC: Ai-Generated

शास्त्रों के अनुसार, यह संयोग बेहद शुभ रहने वाला है. ऐसे में इस खास अवसर पर राशि अनुसार कुछ चीजों का दान करना बेहद लाभदायक हो सकता है.

Pc: Getty Images

मेष राशि वाले इस दिन पीले रंग के कपड़े और शहद का दान करें. माना जाता है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

मेष

Pc: Getty Images

वृष राशि वालों को इस खास अवसर पर तेल और गेहूं का दान करना चाहिए. यह दान दरिद्रता को दूर करता है और जीवन खुशनुमा बन रहता है.

वृष

Pc: Getty Images

अनाज का दान महादान माना जाता है. इस दिन मिथुन राशि वालों को अन्न का दान करना चाहिए. मान्यता है कि इससे भगवान विष्णु और महादेव प्रसन्न होकर जातक की मनोकामना पूरी करते हैं.

मिथुन 

Pc: Pixabay

इस खास मौके पर कर्क राशि वाले चीनी और दूध का दान करें. माना जाता है कि इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और कर्ज से मुक्ति प्राप्त हो सकती है.

कर्क 

Pc: Pixabay

सिंह राशि वालों को इस दिन पीले वस्त्र, शहद और गुड़ का दान करना चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.

सिंह

Pc: Pixabay

इस दिन कन्या राशि वाले काले या सफेद तिल का दान करें. इससे पापों का नाश हो जाता है और धन में वृद्धि हो सकती है.

कन्या 

Pc: Pixabay

कामिका एकादशी पर घी का दान भी बहुत अच्छा माना गया है. ऐसे में तुला राशि वालों को इस दिन घी का दान करना चाहिए.

तुला

Pc: Pixabay

इस अवसर पर वृश्चिक राशि वाले केसर, दूध और चीनी का दान कर सकते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाती है और दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.

वृश्चिक 

Pc: Getty Images

धनु राशि वाले इस दिन चने और पीली चीजों का दान करें. इससे भगवान शिव और श्री हरि की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.

धनु 

Pc: Pixabay

इस खास अवसर पर मकर राशि वालें किसी गरीब को छाता, चप्पल या अन्य जरूरी चीजें दान कर सकते हैं.  माना जाता है कि ऐसा करने से ऐसा करने से जीवन की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.

मकर 

Pc: Getty Images

धनु राशि वालों को इस खास मौके पर पीली चीजों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होता है.

कुंभ

Pc: Pixabay

मकर राशि वाले इस दिन पैसा, शहद और अन्न का दान करें. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि हो सकती है.

मीन

Pc: Getty Images