WhatsApp Image 2024 07 18 at 22242 PM 1

आने वाली है सावन की पहली एकादशी, जानें शुभ योग और पूजन विधि

AT SVG latest 1

23 July 2024

Credit: Aajtak.in

gettyimages 859090702 612x612 1

श्रावण मास की पहली एकादशी कामिका एकादशी है. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह एकादशी श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है.

Vishnu Images1

कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की ही विधिवत पूजा की जाती है और क्योंकि यह श्रावण मास में आती है इसलिए खास मानी जाती है.

gettyimages 128113061 612x612 1 8

कहते हैं कि इस दिन श्रीहरि के नाम का व्रत करने से जातक को सभी पापों और परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है.

light 2393314 1280 1 3

तो आइए जानते हैं कि सावन की पहली एकादशी कब है और यह किन योगों में मनाई जाएगी.

lord vishnu 3

सावन कृष्ण पक्ष कामिका एकादशी की तिथि 30 जुलाई को शाम 4:44 मिनट पर होगी और समापन 31 जुलाई को दोपहर 3:55 मिनट पर होगा.

कामिका एकादशी तिथि

gettyimages 538111442 612x612 1

कामिका एकादशी का पारण 1 अगस्त को सुबह 5 बजकर 43 मिनट से लेकर 8 बजकर 24 मिनट पर होगा.

कामिका एकादशी पारण

gettyimages 1348043144 612x612 1

इस बार सावन की पहली एकादशी यानी कामिका एकादशी बहुत ही खास मानी जा रही है. क्योंकि कामिका एकादशी पर पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है.

कामिका एकादशी शुभ योग

janmashtami 7405201 1280 3 3

कामिका एकादशी पर सुबह-सुबह भगवान कृष्ण की आराधना करें. उनको पीले फूल, पंचामृत और तुलसी दल अर्पित करें और फल भी अर्पित करें.

कामिका एकादशी पूजन विधि

wood 1283990 1280 4 2

इसके बाद भगवान कृष्ण का ध्यान करें तथा उनके मंत्रों का जप करें. इस दिन भी शिव जी को जल अर्पित करें.

WhatsApp Image 2024 07 18 at 21426 PM

कामिका एकादशी पर भगवान शिव और श्रीहरि दोनों की कृपा मिलती है. इस दिन स्नान, दान और ध्यान का अनंत फल प्राप्त होता है.

कामिका एकादशी का महत्व