सावन माह की कामिका एकादशी 13 जुलाई यानी आज मनाई जा रही है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
यह एकादशी बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि यह सावन और चार्तुमास माह की पहली एकादशी है.
मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान श्रीहरि क्षीर सागर में योग निद्रा में रहते हैं और साथ ही इनकी पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है.
साथ ही इस दिन बुधादित्य योग का निर्माण भी होने जा रहा है, जो बेहद शुभ माना जाता है.
आइए जानते हैं कि कामिका एकादशी के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
कामिका एकादशी के दिन मांसाहारी खाने का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.
कामिका एकादशी के दिन पूजा में तुलसी और चरणामृत का प्रयोग जरूर करें वरना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है.
इस दिन शाम को भगवान विष्णु के आगे दीपक जरूर जलाएं. साथ ही पितरों के नाम का दीपक भी जरूर जलाएं.
इस दिन दाढ़ी, नाखून और बाल कटवाने से बचना चाहिए.
कामिका एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे भगवान विष्णु रुष्ट हो जाते हैं.
कामिका एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. उस दिन सिर्फ भगवान विष्णु की ही पूजा करें.