7 april 2025
aajtak.in
8 अप्रैल यानी कल कामदा एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाता है. कामदा एकादशी का व्रत कामनाओं की पूर्ति और सभी पापों का नाश करने के किया जाता है.
कामदा एकादशी को ‘चैत्र शुक्ल एकादशी’ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह चैत्र नवरात्र के बाद आती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, कामदा एकादशी के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
एकादशी के दिन तामसिक भोजन जैसे मांस, मछली, प्याज, लहसुन, और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए, क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय है.
एकादशी के दिन देर तक सोने से बचना चाहिए, बल्कि जल्दी उठकर भगवान की पूजा करनी चाहिए.
एकादशी के दिन पूजन में काले रंग का वस्त्र न पहनें और न किसी के सामने गलत अपशब्दों का प्रयोग करें.
इसके अलावा, इस दिन अपने आहार में चावल न बनाएं. और न ही चावल का सेवन करें.