नीम करोली बाबा बता गए अमीर होने का राज, जीवन भर रहोगे मालामाल 

21 Mar 2025

By- Aajtak.in

नीम करोली बाबा के चमत्कारों से दुनिया वाकिफ है. नीम करोली बाबा को कलयुग में बजरंगबली का अवतार भी कहा गया है.

नीम करोली बाबा ने धन जुड़ी भी ऐसी कई अहम बातें कही हैं जो इंसान को कम समय में ही धनवान बना सकती हैं.

नीम करोली बाबा के अनुसार, जीवन में आदमी को कभी बिना किसी कारण धन को खर्च नहीं करना चाहिए. 

नीम करोली बाबा के अनुसार, दिखावे के चक्कर में धन की बर्बादी करने वाला आदमी कभी धनवान नहीं होता है.

नीम करोली बाबा ने कहा है कि, इसकी जगह जो लोग बचत करने पर ध्यान देते हैं उन पर धन की देवी मेहरबान रहती हैं.

नीम करोली बाबा ने कहा है कि जो आदमी पैसों की उपयोगिता को समझता हो, वही धनवान भी बन सकता है.

नीम करोली बाबा के अनुसार, धनवान होने का अर्थ सिर्फ धन जमा करना नहीं बल्कि सही जगह पर खर्च करना है.

दूसरों की मदद के लिए हमेशा धन का उपयोग करना चाहिए. समय-समय पर धार्मिक कार्यों के लिए धन खर्च करना चाहिए.

बाबा नीम करोली के अनुसार, दान-धर्म में जितना खर्च होगा वह दोगुना होकर आपको वापस मिल जाएगा.