12 Aug 2025
Photo: AI Generated
12 अगस्त यानी आज पूरे देश में कजरी तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान शिव-माता पार्वती की उपासना की जाती है.
Photo: AI Generated
कजरी तीज का यह त्योहार ज्यादातर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में मनाया जाता है. कजरी तीज को कज्जली तीज और कजली तीज के नाम से जाना जाता है.
Photo: AI Generated
ऐसा माना जाता है कि कजरी तीज की रात कुछ खास उपाय करने से माता पार्वती और भगवान शिव जातकों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
Photo: AI Generated
अगर जीवन से वैवाहिक समस्याओं दूर करनी है तो कजरी तीज की रात माता पार्वती की उपासना करें और फिर माता पार्वती 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें.
Photo: AI Generated
इसके अलावा, कजरी तीज की शाम घर के मुख्य द्वार पर घी का चौमुखी दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी.
Photo: Getty Image
कजरी तीज की शाम पति-पत्नी मिलकर गाय को गुड़ की रोटी और हरा चारा खिलाएं. इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा.
Photo: AI Generated
अगर विवाह नहीं हो रहा है तो कजरी तीज की शाम भगवान शिव के मंदिर में जाकर 11 दीपक जलाएं और फिर भगवान के आगे अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु प्रार्थना करें.
Photo: AI Generated
साथ ही, कजरी तीज की शाम भगवान शिव और माता पार्वती की कथा और भजन सुनें, जीवन में आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है.
Photo: AI Generated