16 July 2025
PC: AI Generated
आपने आमतौर पर ज्योतिषियों की सलाह पर लोगों को कई तरह की अंगूठियां पहनते देखा होगा. सामर्थ्य और विश्वास के अनुसार, लोग तरह-तरह के स्टोन, सांप या कछुए की अंगूठियां पहनते हैं.
ऐसे में क्या आपको पता है कि इन अंगूठियों को पहनने से लोगों को क्या फायदा होता है? और ज्योतिषविद क्यों लोगों को ये अंगूठियां पहनने की सलाह देते हैं.
ज्योतिषविदों के अनुसार सर्प मुखी अंगूठी पहनने से कालसर्प दोष और पितृ दोष आदि जैसी परेशानियों से राहत मिलती है. ये अंगूठी लोगों को सौभाग्यशाली बना सकती है.
PC: AI Generated
लेकिन ध्यान रखें कि सर्प मुखी अंगूठी केवल चांदी, ताम्बे और अष्टधातु की ही होनी चाहिए. जिसे जीवन में चल रही समस्याओं के मुताबिक ही अंगुलियों में पहना जाता है.
PC: AI Generated
कछुए वाली अंगूठी पहनने से भाग्य में बड़ा बदलाव आ सकता है. कामों में आ रही रुकावटें अपने आप ही दूर होती हैं और कारोबार में मुनाफा होता है. कभी धन की कमी नहीं रहती है.
PC: AI Generated
लेकिन ध्यान रहे कि इस अंगूठी को दाएं हाथ की मध्यमा उंगली में ही धारण करना चाहिए. साथ ही, कछुए का मुख अंदर की तरफ होना चाहिए.
कछुए वाली अंगूठी पैसों को अपनी ओर खींचती है. इंसान को जीवन में धन संबंधी समस्याओं से जूझना नहीं पड़ता है. और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
PC: Getty Images
घोड़े की नाल वाली अंगूठी उन लोगों के लिए बेहतर होती है, जिनके जीवन में शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती या ढैया जैसी समस्याएं चल रही होती हैं.
Credit: Credit name
PC: AI Generated
अष्टधातु वाली अंगूठी हमारे नवग्रहों को बेहतर करती है. जिसे धारण करने से कामकाज में सफलता और सेहत में सुधार होता है. और मन में अच्छे विचार आते हैं.
PC: Getty Images