26 Apr 2025
Aajtak.in
वैशाख मास में पड़ने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं उनका अक्षय फल प्राप्त होता है.
अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. इसके साथ ही इस दिन सोना, चांदी या नई चीजों की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है.
इस दिन अबूझ मुहूर्त रहने के कारण किसी भी समय आप खरीदारी या मांगलिक कार्य कर सकते हैं, लेकिन अगर विशेष मुहूर्त में सोने की खरीदारी करते हैं, तो माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होगी.
आइए जानते हैं इस साल अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है.
वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल 2025 को शाम 5:31 मिनट से शुरू होकर 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 मिनट पर समाप्त होगी. उदिया तिथि के अनुसार, यह पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा.
ज्योतिषी के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ मूहूर्त सुबह 5.42 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक रहने वाला है.
यदि आप कोई शुभ कार्य करना है तो इसके लिए सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अच्छा मुहूर्त है. आप गृह प्रवेश, नया व्यवसाय आरंभ या अन्य मांगलिक कार्य कर सकते हैं.
ज्योतिषी के अनुसार, इस दिन सोना-चांदी या किसी नई चीज की खरीदारी सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक की जा सकती है.
शास्त्रों के अनुसार, जो व्यक्ति इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करते हैं उनके घर में सुख-स्मृद्धि बढ़ती है.