15 May 2025
aajtak.in
सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व है. इस महीने मां तुलसी की नियमित पूजा करने से सुख-शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
धार्मिक मान्यता है कि तुलसी माता की कृपा से जीवन में चल रही आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और कारोबार में भी सफलता मिलने लगती है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ माह 13 मई से शुरू होकर 11 जून तक रहेगा. धार्मिक दृष्टि से यह महीना कई वजहों से खास है. मान्यता है कि शनि देव का जन्म इसी माह हुआ था और भगवान राम व हनुमान जी की पहली भेंट भी इसी महीने में मानी जाती है.
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र और शुभ माना गया है. मान्यता है कि जहां तुलसी होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा टिक नहीं पाती है.
ऐसे में ज्येष्ठ माह में तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय करने से घर में बरकत आती है.
अगर आपके व्यापार में बार-बार रुकावटें आ रही हैं, तो हर सुबह तुलसी के पौधे के सामने देसी घी का दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी का ध्यान करें. यह उपाय आपके कारोबार को नई दिशा देने में मदद कर सकता है.
ज्येष्ठ माह में तुलसी की जड़ को गंगाजल से शुद्ध करें और उसे पीले कपड़े में लपेटकर घर के मुख्य द्वार पर लटका दें. मान्यता है कि इस उपाय से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और धन की कमी दूर होती है.
हर शुक्रवार तुलसी के पौधे को कच्चा दूध चढ़ाएं और उस पर लाल चुनरी अर्पित करें. इसके बाद घी का दीपक जलाकर विधिपूर्वक पूजा करें. इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर की तिजोरी हमेशा धन से भरी रहती है.