Credit: Credit Name

कथावाचक जया किशोरी को इन्होंने दी आध्यात्मिक शिक्षा, जानें कहां तक की है पढ़ाई

जया किशोरी, यह नाम पिछले कुछ सालों से काफी फेमस हुआ है.

नाम हुआ फेमस

दरअसल, जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं.

जाना-पहचाना फेस

जया किशोरी की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. उनके मोटिवेशनल और कथा के वीडियोज काफी वायरल होते हैं.

जया किशोरी ने 6 साल की उम्र से ही भजन-कीर्तन में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी.

लोग जया किशोरी की लाइफ से काफी प्रभावित होते हैं और उनकी लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं.

जया किशोरी के फोटोज पर लोग कॉमेंट करके जानना चाहते थे कि उन्होंने पढ़ाई कहां तक की है और उन्हें इतनी नॉलेज कैसे है?

जया किशोरी ने एक वीडियो इंटरव्यू में बताया, 'मुझे कुछ भी करने के लिए ग्रेजुएशन तो करनी ही थी इसलिए मैंने बीकॉम किया है.'

जया किशोरी की बहन चेतना शर्मा ने भी एक इंटरव्यू में बताया था, 'दीदी ग्रेजुएशन के बाद भी काफी पढ़ती हैं जिससे उन्हें कथा और सांसारिक बातों की जानकारी होती है जिससे वह लोगों से संवाद कर सकती हैं.'

जया किशोरी ने आगे बताया था, 'मेरे साथ मेरे पैरेन्ट्स भी पढ़ते थे. वह मुझे आध्यात्मिक बुक्स पढ़कर मुझे उसका मतलब समझाते थे क्योंकि उस समय मेरे पास आज के मुकाबले कम समय होता था.'

जया किशोरी ने आगे कहा, 'मेरे पैरेन्ट्स ने मुझे ग्रेजुएशन में भी पढ़ाया, कोचिंग लगाई जिससे मुझे काफी सपोर्ट मिला.'