जन्माष्टमी पर बनेगा अमृत सिद्धि योग, जानें क्या रहेगा पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त 

14 Aug 2025

Photo: AI Generated

हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का बहुत अधिक महत्व होता है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को कृष्ण जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है.

Photo: AI Generated

इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा. मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था.

Photo: AI Generated

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन श्री कृष्ण के बाल रूप की लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की जाती है और उनके लिए व्रत भी रखा जाता है.

Photo: Pixabay

इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि ज्योतिषीय नजरिए से इस दिन कई सारे शुभ संयोगों का निर्माण होने जा रहा है.

Photo: AI Generated

दरअसल, जन्माष्टमी के दिन अमृतसिद्धि योग, सर्वार्थसिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है और इनके अलावा, भरणी, कृत्तिका और रोहिणी नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है.

Photo: AI Generated

कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजन का मुहूर्त 17 अगस्त को अर्धरात्रि 12 बजकर 04 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 47 मिट पर समाप्त होगा. यानी पूजन के लिए कुल 43 मिनट का समय मिलेगा. 

जन्माष्टमी पूजन मुहूर्त

Photo: AI Generated

साथ ही, इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी के व्रत का पारण 17 अगस्त के बाद सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा, जो कि व्रत पारण के लिए सबसे अच्छा समय माना जा रहा है.

Photo: Pixabay

भगवान कृष्ण का जन्म वृषभ लग्न और वृषभ राशि में हुआ था. उनके जन्म का नक्षत्र था रोहिणी. अत: जन्म उत्सव इसी काल में मनाया जाता है.

जन्माष्टमी तिथि

Photo: AI Generated

इस बार जन्माष्टमी पर्व की अष्टमी तिथि 15 अगस्त को रात 11 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 16 अगस्त को रात 9 बजकर 34 मिनट पर होगा.

Photo: PTI