जन्माष्टमी पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, लड्डू गोपाल का बना रहेगा आशीर्वाद

12 Aug 2025

Photo: Pixabay

इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है.

Photo: AI Generated

ज्योतिषियों की मानें तो, जन्माष्टमी इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग और अमृतसिद्धि योग का संयोग बन रहा है.

Photo: Pixabay

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जन्माष्टमी के दिन कुछ चीजें घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन कौन सी घर लानी चाहिए.

Photo: Pixabay

जन्माष्टमी के दिन घर में बांसुरी लाना शुभ माना जाता है, क्योंकि भगवान कृष्ण को बांसुरी बहुत प्रिय है. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है, और भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है.

बांसुरी

Photo: AI Generated

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि जिस घर में बांसुरी होती है, वहां धन की कमी नहीं होती और वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.

Photo: AI Generated

जन्माष्टमी के दिन पीतल या चांदी की गाय घर लेकर आएं. इससे आप करियर और कारोबार में तरक्की पा सकते हैं और उस गाय को अपने पूजाघर में ही रखें.

चांदी की गाय

Photo: AI Generated

घर में भगवान कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर लानी बहुत जरूरी होती है. अगर मूर्ति रखनी हो तो मिट्टी या पीतल की बनी हुई मूर्ति सबसे शुभ मानी जाती है.

श्रीकृष्ण की मूर्ति

Photo: AI Generated

जन्माष्टमी के दिन घर में मोर पंख लाना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि मोर पंख की उपस्थिति से घर के सदस्यों के बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ता है, और गृह क्लेश दूर होता है. इससे घर में सुख-शांति और सामंजस्य बना रहता है.

मोर पंख

Photo: AI Generated