सोने की झाड़ू से होती है जगन्नाथ रथ यात्रा की सफाई, जानें इसकी खासियत

By Aajtak.in

ओडिशा के पुरी शहर में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा का शुभारंभ हो चुका है. यह रथ यात्रा 20 जून से 1 जुलाई तक चलेगी.

Getty Images

जगन्नाथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलराम व बहन सुभद्रा को रथ में बैठाकर यात्रा निकाली जाती है.

PTI

भगवान जगन्नाथ को जिस रथ में बैठाकर यह यात्रा निकाली जाती है, उसकी खासियतें आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होंगी.

PTI

भगवान जगन्नाथ का रथ नीम की लकड़ी का बना होता है और इसे बनाने के लिए लकड़ी का चयन बसंत पंचमी के दिन शुरू होता है.

Getty Images

सामग्री जुटाने के बाद रथ को बनाने का काम अक्षय तृतीया से शुरू हो जाता है. रथ को बनाने में करीब 2 महीने का समय लगता है.

Getty Images

Getty Images

भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहन के साथ जिस रथ पर सवार होते हैं, उसमें न तो कोई धातु और न ही किसी कील का इस्तेमाल होता है.

Getty Images

यात्रा में 3 रथ होते हैं. इनमें सबसे ऊंचा जगन्नाथ का रथ होता है. इसका नाम 'नंदीघोष' होता है, जिसकी ऊंचाई करीब 45 फुट होती है.

jagannath_pibbhubneshwar

बलराम के रथ का नाम 'तालध्वज' और बहन सुभद्रा के रथ का नाम 'दर्प दलन' होता है. उनकी उंचाई जगन्नाथ के रथ से कम होती है.

भगवान जगन्नाथ के रथ में 16 पहिये होते हैं और ये अन्य दोनों रथों की तुलना में बड़ा और आकर्षक होता है.

Getty Images

जब ये रथ तैयार हो जाता है तो पुरी के राजा गजपति की पालकी आती है, जो इन रथों की पूजा करते हैं.

Getty Images

Getty Images

फिर सोने की झाड़ू से रथ का मंडप साफ होता है. रथ यात्रा के रास्तों को भी ऐसे ही साफ किया जाता है. इसे 'छर पहनरा' कहते हैं.