premanand 19ITG 1742376907331

क्या मृत्यु का समय और स्थान पहले से होता है तय? प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब

AT SVG latest 1

13 april 2025

aajtak.in

premanand 18ITG 1742376905848

हर व्यक्ति अपने जन्म और मृत्यु को लेकर कुछ न कुछ चिंता या विचार करता है. वहीं, एक व्यक्ति प्रेमानंद जी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. 

premanand 5ITG 1742376886700

उसने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि 'क्या मृत्यु का समय और स्थान पहले से निर्धारित होता है.'

premanand 12ITG 1742376896906

जिसपर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, ' हां मृत्यु का समय और स्थान पहले से ही निर्धारित होता है. लेकिन इसको बदला जा सकता है.'

825400 ITG 1742548246960

'व्यक्ति कोई पशु थोड़ी है जो सामान घटनाक्रम से बंधे रहें और अगर घटनाक्रम की डोर से बंधें रहेंगे तो भगवत प्राप्ति कैसे होगी.'

premanand 1ITG 1742376880619

'ईश्वर की भक्ति करना किसी की कुंडली या भाग्य में नहीं लिखा होता है. बल्कि भगवान की भक्ति का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है जिससे हम अपने कर्मों में सुधार कर सकें.'

premanand 13ITG 1742376898432

'हम चाहें तो अपने कर्म बिगाड़ कर भूत-प्रेत बन सकते हैं या कोई जानवर भी बन सकते हैं. लेकिन मनुष्य को दुख- सुख भूलकर आगे बढ़ना चाहिए. क्योंकि हर मनुष्य ईश्वर की देन हैं.'

premanand 21ITG 1742376910677

'मनुष्य को दुख-सुख भूलकर ईश्वर की भक्ति और ईश्वर को प्राप्त करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये मनुष्य रूपी जन्म बहुत ही खास है.'

premanand 23ITG 1742376913682

'मनुष्य चाहे तो अपनी भक्ति से अपने ईश्वर को भी बस में कर सकता है लेकिन चाह अच्छी रखो तो सब कुछ अच्छा होगा.'

premanand 14ITG 1742376899965

'दूसरों को सुख पहुंचाओ, दूसरों के काम आओ, भगवान का भजन करो. अगर हमारा वर्तमान का समय भगवान में जा रहा है तो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.'