क्यों छलके कोहली के आंसू? RCB की जीत के बाद वायरल हो रहे प्रेमानंद महाराज

4 June 2025

Aajtak.in

आईपीएल सीजन-18 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया. आरसीबी पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई.

इस जीत के साथ ही विराट कोहली का 17 साल का इंतजार भी खत्म हुआ. शायद यही वजह है कि मैदान पर कोहली की आंखों से आंसू बहने लगे.

आरसीबी की इस जीत के बाद प्रेमानंद महाराज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. प्रेमानंद जी के साथ कोहली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं.

कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद कोहली पत्नी अनुष्का के साथ प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.

इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली से पूछा था कि 'क्या तुम प्रसन्न हो?' इस पर कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा था, 'जी अभी ठीक हूं.'

बातचीत में प्रेमानंद जी ने कोहली से कहा था, 'जब भी जीवन में कठिन समय आए, समझ लेना की आप पर ईश्वर की कृपा होने वाली है.'

उन्होंने कोहली से कहा था, 'मन में यश, धन या वैभव को बढ़ाने की चिंता मत रखना. बाहर से सांसारिक रहो, लेकिन अंदर का चिंतन बदलो.'

बता दें कि इससे पहले भी विराट कोहली पत्नी अनुष्का और अपने बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने जा चुके हैं.