28 sep 2024
aajtak.in
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है.
पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी का व्रत आज रखा जा रहा है. इस दिन श्री हरि के साथ पितरों की भी उपासना की जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, इंदिरा एकादशी की शाम कुछ खास उपाय करना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.
कर्ज से अगर मुक्ति पानी है तो आज शाम श्री हरि को पीले रंग की चीजें जैसे पीले फूल, पीला फल या पीला अनाज पूजा में अर्पित करें.
इसके अलावा, सुख समृद्धि के लिए एकादशी की शाम तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं और ''ऊं वासुदेवाय नमः'' मंत्र का जाप करें.
वहीं, आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए इंदिरा एकादशी की शाम मां लक्ष्मी और श्रीहरि को एक चांदी का सिक्का भेंट करें, साथ ही पीले रंग का टीका करें.
जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए आज शाम को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए शाम को इंदिरा एकादशी की व्रत कथा सुनें, साथ ही पितरों के नाम का भोजन ब्राह्मणों को करवाएं और दान दें.