27 apr 2025
aajtak.in
हर दिन कोई न कोई प्रेमानंद महाराज के दरबार में अपनी समस्या लेकर आता रहता है. साथ ही, महाराज जी के दरबार में कई बड़ी हस्तियां भी आती हैं.
जिनमें से एक हैं गीता फोगाट और बजरंग पुनिया, जो हाल ही में अपने परिवार संग प्रेमानंद महाराज से मिलने और उनके दर्शन करने पहुंचें.
गीता फोगाट के परिवार ने प्रेमानंद महाराज से बोला कि, 'महाराज जी के आपके विचार सुनते हैं और हमें बड़ा अच्छा लगता है.'
'आपकी ब्रह्मचारी वाली बात ने कई युवाओं की जिंदगी को बदल दिया है और आपकी तरह कोई नहीं समझाता है.'
इस पर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, 'भगवान सब करते हैं और भगवान का ही सारा खेल है. उन्हें जिसको यश देना होता है, उनसे वैसे ही करवाते हैं.'
'सारा खेल भगवान का ही है. निमित्त मात्र हम लोग हैं. हम लोग तो यंत्र है और यंत्री चलाने वाले भगवान हैं, वहीं चलाते हैं. वहीं विजय हैं वहीं यश हैं और वहीं कीर्ति हैं.'
'जिसके ऊपर भगवान की नजर पड़ जाए, उसी वक्त सारा खेल बदल जाता है.'
गीता फोगाट के परिवार ने प्रेमानंद महाराज से बोला कि, 'आप हमारे लिए भगवान समान है और आप अपनी सेहत का भी ख्याल रखें.'