14 May 2025
aajtak.in
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया.
इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले की कई कोशिशें की, लेकिन वो सब नाकाम रहीं. फिलहाल सरहद पर करीब-करीब सब शांत है.
युद्ध जैसी स्थिति में जब बात पाकिस्तान की होती है तो लाहौर का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है. पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर जो है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शहर किसने बसाया था.
कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने X हैंडल पर कुछ तस्वीरें डालते हुए लिखा था कि वो पाकिस्तान स्थिति भगवान श्रीराम के पुत्र लव की समाधि पर गए थे.
इस दौरान राजीव शुक्ला के साथ पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी भी थे, जो लव की समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं. दरअसल, मोहसिन ने मुख्यमंत्री रहते हुए ये काम शुरू करवाया था.
राजीव शुक्ला ने इस पोस्ट में लिखा था कि लाहौर शहर भगवान राम के पुत्र लव ने बसाया था और यहां की नगरपालिका के रिकॉर्ड में भी ये बात दर्ज है.
राजीव शुक्ला ने एक अन्य पोस्ट में बताया था कि लाहौर के पास स्थित कसूर शहर भगवान राम के दूसरे बेटे कुश के नाम पर बसाया गया था. उनका कहना है कि पाकिस्तान सरकार भी इस ऐतिहासिक संबंध को स्वीकार करती है.
बता दें कि लव और कुश अयोध्या के राजा और मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम और माता सीता के पुत्र थे.