28 June 2025
aajtak.in
मथुरा-वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के पास लोग अपनी समस्याओं का समाधान पाने आते हैं और कई प्रतिष्ठित लोग भी उनका आशीर्वाद लेने आते हैं.
हाल ही में, प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने PM नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी पहुंचें. उन्होंने प्रेमानंद महाराज को देखते ही अपने हाथ जोड़े लिए.
प्रेमानंद महाराज के सामने जाते ही प्रह्लाद मोदी ने अपने मन की बात रखी और कहा कि, 'मुझे मेरी मां के साथ बुढ़ापे में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.'
प्रेमानंद महाराज ने प्रह्लाद मोदी की बात का उत्तर देते हुए कहा कि, 'बस नाम जप करते रहिए क्योंकि भगवत आराधना ही जीवन का परम लाभ है.'
फिर प्रह्लाद मोदी ने प्रेमानंद महाराज के सामने ये प्रश्न रखा कि, 'हम अलग अलग मंदिर में जाते है तो भगवान का स्वरूप क्या अलग अलग होता है.'
प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया कि, ' जब हम आचार्य परंपरा से जुड़ते हैं तो हमें उन्हीं का ध्यान लगाना चाहिए जो कि हमारे ईष्ट हैं.'
'जैसे हम कहीं भी जाएं लेकिन ध्यान हम करेंगे राधा वल्लभ जी का करेंगे क्योंकि हरिवंश महाप्रभु हमारे गुरु हैं और राधा वल्लभ जी हमारे ईष्ट हैं. अब जैसे कोई, स्वामी हरिदास जी का शिष्य है तो वह बांके बिहारी का ध्यान करेगा.'
'अगर आप किसी भी भगवत मार्ग से नहीं जुड़े हैं तो आपके ईष्ट सीधे सीधे बांके बिहारी ही हैं. दर्शन सब जगह करो लेकिन ध्यान सिर्फ बांके बिहारी का ही करो.'
'यानी भगवान के मार्ग में एक जगह कहीं अपनी निष्ठा कर ली जाती है और फिर सतमार्ग में चला जाता है'