'भगवान भी आ जाते हैं वश में..' प्रेमानंद महाराज ने बताया भक्ति से जुड़ा रहस्य

30 June 2025

aajtak.in

हर व्यक्ति भगवान की कृपा पाने के लिए अलग अलग से तरीके पूजा-उपासना करता है, जिससे व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता का संचार भी होता है.

वहीं, वृंदावन के मशहूर और जाने माने बाबा प्रेमानंद महाराज ने भी बताया कि भगवान से सच्चा प्रेम करोगे और उनकी सच्चे मन से भक्ति करोगे तो भगवान का साथ हमेशा रहेगा. 

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'आजकल का प्रेम या कह लो प्यार वो सिर्फ कामवासना से जुड़ा हुआ है ऐसा कोई प्रेम नहीं होता है.'

'प्रेम तो वो है जिसमें हम आपसे सच्चा प्यार करते हैं. उस प्रेम में आप हमें कटवा भी दें तो भी मैं आपसे प्रेम करूंगा, उसे प्रेम कहते हैं. आपके सुख के लिए मेरा जीवन है, आपके लिए मेरा जीवन है.'

'लेकिन यहां ऐसा नहीं होता है, यहां प्यार का नाटक केवल वासनाओं की पूर्ति के लिए होता है. असली प्रेम को भगवान से होता है.'

'अगर भगवान के प्रति आपका प्रेम सच्चा और शुद्ध है तो भगवान वहीं विराजमान हो जाएंगे. इसी को सच्ची भक्ति भी कहते हैं.'

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'माता पिता से सच्चा प्यार हो जाए पत्नी से सच्चा प्यार हो जाए पति से सच्चा प्यार हो जाए तो भगवान की प्राप्ति हो जाएगी.'

'हमारे भगवान सर्वलोक महेश्वर हैं, फिर भी वह राधा किशोरी के आगे हाथ जोड़े खड़े रहते हैं क्योंकि वह उनसे सच्चा प्रेम करते हैं.'