IIT बाबा का रिपोर्ट कार्ड! 10वीं और 12वीं कक्षा में मिले थे इतने अंक

3 Feb 2025

Aajtak.in

प्रयागराज के महाकुंभ में IIT बाबा ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच रखा है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

IIT बाबा के नाम से फेमस हो रहे अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है.

हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि IIT बाबा स्कूल के दिनों में पढ़ाई में कैसे थे. एक वीडियो में उन्होंने इसके बारे में बताया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में IIT बाबा ने बताया है कि दसवीं कक्षा में उन्होंने 93% अंक प्राप्त किए थे.

इससे पता चलता है कि स्कूल के दिनों में वो पढ़ाई में कितने अच्छे रहे होंगे. IIT बाबा ने 12वीं कक्षा का परिणाम भी बताया है.

अभय सिंह ने बताया कि 12वीं कक्षा में उन्होंने 92.04% अंक हासिल किए थे. घरवाले यह बात जानते थे कि अभय सिंह पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं.

शायद यही वजह थी कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वो आगे चलकर IAS का एग्जाम पास करें. हालांकि अभय सिंह को ये मंजूर नहीं था.

अभय सिंह कहते हैं कि उनके माता-पिता सिर्फ समाज को दिखाने के लिए उन्हें IAS का एग्जाम पास करने की सलाह देते थे.