22 apr 2025
aajtak.in
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इन दिनों अपनी फिल्म छोरी-2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
हाल ही में एक पॉडकास्ट में नुसरत भरुचा ने धर्म और आस्था के विषय पर खुलकर बात की.
नुसरत भरुचा ने बताया कि वह मुस्लिम परिवार से होते हुए भी हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों और परंपराओं का सम्मान करती हैं.
आगे नुसरत भरुचा ने बताया कि, 'उनका न्यूमरोलॉजी में भी बहुत ही इंटरेस्ट था इसलिए नुसरत ने अपने नाम में बदलाव किया था. नाम में 3 अक्षर बदलने के बाद उनकी लाइफ में बड़ा बदलाव आया है. उन्हें डेढ़ साल में 9 फिल्में मिली हैें.
आगे नुसरत भरुचा कहती हैं, ' घर में कभी भी न्यूमरोलॉजी को लेकर किसी ने सवाल नहीं किया है. बल्कि, मैं बचपन से ही मंदिर और गुरुद्वारे जा रही हूं.'
'इसके अलावा, मैंने संतोषी माता के 16 शुक्रवार का व्रत भी रखे हैं.'
नुसरत भरुचा ने ये भी बताया कि, ' साल 2024 में पहली बार उन्होंने केदारनाथ के दर्शन किए थे. कपाट बंद होने से पहले वो केदार धाम पहुंची थीं और उसके बाद उन्होंने बद्रीनाथ धाम के भी दर्शन किए थे.'
'चाहे वो मंदिर हो, गुरुद्वारा हो या फिर कुछ और हो. इसलिए, मैं प्रार्थना भी करती हूं और नमाज भी पढ़ती हूं.'