image

होलिका दहन की राख से जरूर करें ये एक काम, टलेगा राहु-केतु का संकट

AT SVG latest 1

11 Mar 2025

Aajtak.in

image

13 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाएगा. आपने अक्सर देखा होगा कि लोग होलिका दहन की राख को घर जरूर लेकर आते हैं.

Getty Images

image

आइए आपको होलिका दहन की राख से किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय बताते हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि ये उपाय बहुत लाभकारी होते हैं.

Getty Images

shani getty 1ITG 1735565365622

ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन की राख शिवलिंग पर अर्पित करने से शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम हो जाता है.

1. शनि दोष से मुक्ति

Getty Images

200700855 RahuITG 1740725430941

इससे राहु-केतु का दुष्प्रभाव भी नियंत्रित हो जाता है. शनि और राहु-केतु से मुक्ति के बाद लोगों के रुके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं.

moneyITG 1740998740630

होलिका दहन की राख को एक लाल कपड़े में सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. आपकी धन-संपत्ति में वृद्धि होने लगेगी.

2. धन में वृद्धि

Money hd 675 2ITG 1739788000566

अगर आपका व्यापार ठप्प पड़ा है तो होलिका दहन की राख को दुकान या ऑफिस के आस-पास छिड़क दें. इससे तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे.

3. व्यापार में लाभ

Getty Images

image

अगर आप गृह क्लेश से चिंतित हैं तो होलिका दहन की राख को घर के कोनों में छिड़क दें. नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और घर में खुशहाली आएगी.

4. घरेलू कलह

Getty Images

image

रोग-बीमारियों से मुक्ति के लिए होलिका दहन की राख का टीका प्रत्येक सुबह लगाकर घर से बाहर निकलें. नजर दोष से भी मुक्ति मिलेगी.

5. स्वास्थ्य लाभ

Getty Images