PTI03 06 2 1710954738

ये 5 लोग भूलकर भी न देखें होलिका दहन, ज्योतिषविद ने किया आगाह

AT SVG latest 1

Credit: PTI

holika dahan 2024

इस बार 25 मार्च को होली पर रंग-गुलाल खेला जाएगा. जबकि 24 मार्च यानी आज होलिका दहन होगा.

puja 4

ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा की रात तय मुहूर्त में होलिका दहन होता है. लेकिन 5 लोगों को होलिका दहन कभी नहीं देखना चाहिए.

image

1. शादी के बाद नई दुल्हन को ससुराल में पहली होनी नहीं मनानी चाहिए. नई दुल्हन अपनी पहली होली मायके में ही मनाती है.

Credit: Getty Images

Holika

होलिका जब अग्नि में भस्म हुई तो अगले दिन उसका विवाह इलोजी से होना था. इलोजी की मां जब बेटे की बारात लेकर पहुंची तो उन्होंने होलिका की चिता देख प्राण त्याग दिए.

pexels pho 1710955066

बस तभी से ये प्रथा चला आ रही है कि नई बहू को ससुराल में पहली होली नहीं देखनी चाहिए. इसीलिए वह होली से कुछ दिन पहले मायके आ जाती हैं.

Credit: PIXELS

PTI03 07 2 1710954287 1

2. कहते हैं कि सास-बहु को साथ खड़े होकर होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने से आपसी मतभेद और रिश्तों में तनाव बढ़ता है.

Credit: PTI

child chil 1710955278

3. इकलौती संतान के माता-पिता को भी होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रह्लाद भी हिरण्यकश्यप-कयाधु की इकलौती संतान ही थे.

Credit: PIXELS

pregnancy

4. गर्भवती महिलाओं को भी होलिका दहन देखने से बचना चाहिए. उनके लिए होलिका की परिक्रमा करना भी अशुभ माना जाता है.

newborn child relaxing rug

5. नवजात शिशु को भी होलिका दहन से दूर रखना चाहिए. कहते हैं कि इससे बच्चे पर अशुभ और नकारात्मक प्रभाव पड़ता