न्याय देव शनि 31 जनवरी को कुंभ राशि में अस्त हुए थे. शनि के अस्त होते ही कुछ राशि वालों की किस्मत का सितारा चमकना बंद हो गया था.
अब शनि फिर से उदयवान होने जा रहे हैं. खास बात ये है कि शनि का उदय होलिका दहन से ठीक एक दिन पहले होने जा रहा है.
7 मार्च को होलिका दहन होगा. इससे ठीक एक दिन पहले 6 मार्च को शनि कुंभ राशि में उदय होंगे. उदयवान शनि 4 राशियों को लाभ देगा.
वृषभ- लंबित कार्य तेजी से पूरे होंगे. कार्यों में तेजी आएगी. सफलता के मार्ग में आ रही रुकावटें दूर हो जाएंगी. दुश्मनों की रणनीति विफल होंगी.
सिंह- आर्थिक मोर्चे पर लाभ की संभावनाएं बनती दिख रही हैं. कर्जों से राहत मिलेगी. धन का संचय करने में सफल होंगे. रुका धन वापस मिलेगा.
तुला- उदयवान शनि तुला राशि वालों को रोजगार संबंधी लाभ दे सकता है. नौकरी, व्यापार में तरक्की होगी. कार्यशैली में निखार आएगा.
कुंभ- शनि के उदित होते ही निवेश की योजनाएं लंबे समय तक लाभ देंगी. खर्चे थोड़े बढ़े रहेंगे, लेकिन आय के साधनों से पर्याप्त धन आता रहेगा.
शनि की नियमित पूजा और उनके बीज मंत्र 'ॐ प्राम प्रीम प्रौम शनिश्चराय नमः' मंत्र का जाप करने से जीवन में चल रही समस्याएं दूर होंगी.