12 Mar 2025
Aajtak.in
इस साल भद्रा का साया और चंद्र ग्रहण होली के रंग में भंग डालने वाला है. ऐसे में लोगों को चिंता है कि वो होली का त्योहार कब और कैसे सेलिब्रेट कर पाएंगे.
Getty Images
दरअसल, 13 मार्च को छोटी होली पर पूरे दिन भद्रा रहेगी. और 14 मार्च को होली पर सुबह चंद्र ग्रहण लग जाएगा.
दरअसल, 13 मार्च को छोटी होली पर पूरे दिन भद्रा रहेगी. और 14 मार्च को होली पर सुबह चंद्र ग्रहण लग जाएगा.
छोटी होली 13 मार्च को है. इस दिन सुबह से लेकर रात 11.26 बजे तक भद्रा का साया रहेगा. इसलिए आप रात 11.27 बजे के बाद ही होलिका दहन कर पाएंगे.
Getty Images
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11.27 बजे से लेकर रात 12.30 बजे तक रहेगा. यानी करीब 57 मिनट तक मुहूर्त रहेगा.
Getty Images
14 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. और इस दिन सुबह 09.27 बजे से लेकर दोपहर 03.30 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा. ग्रहण की अवधि 6 घंटे 3 मिनट की होगी.
Getty Images
हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. इसलिए यहां न तो सूतक काल मान्य होगा और न ही ग्रहण के नियम लागू होंगे.
इसलिए भारत में लोग किसी भी वक्त बेझिझक रंग-गुलाल खेल सकेंगे. इसमें आपको किसी तरह का परहेज करने की आवश्यकता नहीं है.
Getty Images