Untitled design 2024 03 03T111355096

होली पर शनि उदय समेत होगा चंद्र ग्रहण, इन राशियों का शुरू होगा अच्छा 'टाइम' 

AT SVG latest 1
gettyimages 87867387 612x612 1

इस बार होली 25 मार्च, सोमवार की है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है.

shanidev and bhagwan shiv

इस बार की होली बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस बार होली से पहले 18 मार्च को शनि उदित होने वाले हैं और वहीं, होली वाले दिन ही साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. 

Untitled design 2024 03 03T104649601

होली पर बनने जा रहा ये संयोग बहुत ही खास माना जा रहा है. दरअसल, शनि कुंभ राशि में उदय होंगे और यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. 

saturn 67671 1280

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रहों के 12 राशियों में उदित होने और अस्त होने की समयावधि निश्चित है. ग्रहों के इस उदित और अस्त होने का प्रभाव 12 राशियों पर कई तरह से पड़ता है. 

Untitled design 2024 03 03T105052761

तो आइए जानते हैं कि होली पर शनि की उदित स्थिति और चंद्र ग्रहण के लगने से किन राशियों को लाभ होगा. 

760517 2024 03 03 054433

मेष राशि वालों के लिए शनि उदित की स्थिति अच्छे परिणाम ला सकती है. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. लंबे समय से रुके हुए कार्यों को करने का मौका मिलेगा. नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है.

मेष

taurus sixteen nine

वृषभ वालों को शनि की उदित स्थिति और चंद्र ग्रहण से आर्थिक लाभ होगा. जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा. नई जिम्मेदारियां प्राप्त होंगी. कार्यक्षेत्र में अच्छी स्थिति बनेगी.

वृषभ

206322 2024 03 03 054511

कर्क वालों को शनि की उदित स्थिति और चंद्र ग्रहण के संयोग से बंपर लाभ होगा. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. सेहत बहुत अच्छी रहेगी. शनि देव की कृपा से मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा.

कर्क

Collage Maker 26 Dec 2022 1145 AM

कन्या राशि वालों को मेहनत के हिसाब से परिणाम प्राप्त होगा. नौकरी में अच्छी सफलता मिलेगी. पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगा. साथ ही सभी होली से कन्या वाले किसी नए की शुरुआत भी कर सकते हैं.

कन्या

WhatsApp Image 2022 10 09 at 80334 PM 2

तुला वाले लोगों को इस समय में साझेदारी और सहयोग से लाभ मिल सकता है. पदौन्नति प्राप्त हो सकती है. इस समय लोग आपकी वाणी से मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. बिजनेस में अच्छा लाभ होगा. 

तुला