होली पर शराब पीने वालों को लेकर क्या बोले प्रेमानंद महाराज? जरूर पढ़ें

होली पर रंग-गुलाल खेलने की परंपरा बरसों पुरानी है. लेकिन जमाना बदल चुका है और होली मनाने के तौर-तरीके, रीति-रिवाज भी बड़ा फर्क आ गया है.

Credit: Unsplash

कुछ लोग शराब और नशीले पदार्थों के बिना बिना होली के त्योहार को अधूरा मानते हैं. ऐसे लोगों के बारे में वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने बड़ी महत्वपूर्ण बात कही है.

Credit: Unsplash

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आजकल होली पर शराब पीना बहुत आम हो गया है. शराब से दूर रहने वाले लोग भी इस दिन जाम छलकाने में पीछे नहीं रहते है.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि 'अगर दैनिक जीवन में शराब पीने की गलती नहीं करते हैं तो फिर होली के पवित्र त्योहार पर इसे हाथ लगाने की वजह क्या है?'

Credit: Unsplash

होली पर शराब रंग में भंग डालने का काम करती है. इसलिए बाकी दिनों की तरह इस दिन भी शराब या दूसरी चीजों से दूर रहने में ही भलाई है.

Credit: Unsplash

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि होली के त्योहार पर रंग-गुलाल खेलें. एक-दूसरे से गले मिलें. शुद्ध, सात्विक और सुंदर भोजन का आनंद लें.

कैसे मनाएं होली?

Credit: Unsplash

पहले इस भोजन से भगवान को भोग लगाएं. फिर एक दूसरे के साथ मिल बांटकर खाएं. यही सब बातें होली के त्योहार को सुंदर बनाती हैं.

Credit: Unsplash

इसके बाद श्रीकृष्ण और राधा रानी के नाम का भजन-कीर्तन करें. ढोलक-मंजीरा की तान पर नाचे-गाएं. भगवान नाम के जयकारे लगाएं.

Credit: Unsplash