15 Mar 2025
aajtak.in
30 मार्च से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरुआत होने जा रही है. हिंदू नववर्ष बहुत ही खास माना जाता है.
ज्योतिष की मानें तो, हिंदू नववर्ष के राजा सूर्य माने जा रहे हैं और इस नए साल के मंत्री सूर्यदेव ही मानें जा रहे हैं.
इसी दिन सूर्य, चंद्र, शनि, बुध और राहु की युति मीन राशि में युति बनने वाली है और बुधादित्य योग, अमृतसिद्धि योग और सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग भी बनेगा.
हिंदू नववर्ष से चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होने जा रहा है. साथ ही उससे 1 दिन पहले ही साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा.
हिंदू नववर्ष मिथुन राशि वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में लोगों का साथ प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी. सभी इच्छाएं पूरी होंगी.
हिंदू नववर्ष मकर वालों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है. सफलता के योग बन रहे हैं. निवेश भी कर सकते हैं. आय में भी बढ़ोतरी पाएंगे. व्यापारियों के लिए ये नया वर्ष अच्छा माना जा रहा है.
हिंदू नववर्ष कन्या वालों के लिए शानदार होने वाला है. इस नए साल में सभी कार्यों में अच्छे परिणाम पाएंगे. ये समय धन कमाने का सबसे अच्छा माना जा रहा है. बचत करने में सफल हो पाएंगे.