19 Mar 2025
aajtak.in
हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत के नाम से जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार विक्रम संवत की शुरुआत चैत्र नवरात्रि पर 30 मार्च 2025 से होने वाली है.
विक्रम संवत को सिद्धार्थ संवत के नाम से भी जाना जाता है. इस बार विक्रम संवत के राजा और मंत्री 'सूर्यदेव' हैं.
इस बार संवत लग्न की बात करें तो सिंह लग्न होगा. साथ ही, इस दिन सूर्य और चंद्रमा मीन राशि में एक साथ विराजमान होंगे.
इस बार विक्रम संवत बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि 100 साल बाद इस दिन 5 ग्रहों की युति होने जा रही है.
दरअसल, इस दिन चंद्रमा, शनि, बुध, राहु और सूर्य की मीन राशि में युति से बुधादित्य योग और मालव्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है.
इन शुभ संयोगों के कारण विक्रम संवत कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं.
हिंदू नववर्ष 2025 मिथुन वालों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस प्राप्त होगी. नौकरी बदलने में सफलता प्राप्त करेंगे. सहकर्मियों का साथ भी प्राप्त होगा.
मिथुन वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. बिजनेस वाले लोग ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाएंगे.
हिंदू नववर्ष कन्या वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. अचानक लाभ होने की संभावना बन रही है. करियर में ऊंचाइयां पाएंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
कन्या वालों को इस समय निवेश से भी लाभ होगा. रिश्तों में मजबूती आएगी. साथ ही, पैसा बचाने के लिए भी ये समय बढ़िया माना जा रहा है.
हिंदू नववर्ष से मकर वालों का अच्छा समय शुरू होगा. प्रमोशन मिलने की मिलने की संभावना बन रही है. सुख-समृद्धि और वेतन में बढ़ोतरी होगी.