12 May 2025
aajtak.in
मथुरा-वृंदावन के जाने माने प्रेमानंद महाराज के पास हर कोई अपनी समस्या लेकर पहुंचता है, जिनको वो आसानी से सुलझा देते हैं
वहीं, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जिसमें प्रेमानंद महाराज बता रहे हैं कि मृत्यु के बाद व्यक्ति किस लोक में जाता है.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'अगर पुण्य आत्मा है तो व्यक्ति स्वर्ग लोक में जाता है. और उसके बाद व्यक्ति देवलोक जाता है.'
'अगर व्यक्ति नर्क जाता है तो व्यक्ति को लेने यमदूत आता है. हालांकि, श्रीहरि सबकी रक्षा करते हैं.'
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'जब भक्त का शरीर छूटता है तो स्वयं स्वर्ग उस भक्त के लिए खुल जाता है.'
'अंत में जो व्यक्ति सिर्फ एक बार भगवान को याद कर लेगा वह हमेशा के लिए भगवान का ही हो जाएगा.'
'अगर भक्त को अंत समय में भगवान स्मरण नहीं होता है तो भी वह पुण्यवानों के लोकों में जाकर के सुख भोगता है.'
'उसके बाद उस भक्त का जन्म मृत्युलोक में किसी धनवान व्यक्ति के घर होता है और पूर्व भजन जो उसका रुका हुआ था, वहां से फिर भजन शुरू करके वह भगवान को दोबारा प्राप्त कर लेता है.'