हथेली के ये निशान बदल देते हैं व्यक्ति का भाग्य, मिलती है सिर्फ तरक्की

9 June 2025

aajtak.in

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को अपनी जीवन की सफलताओं और किस्मत के बारे में पता चलता है.  साथ ही, जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों का भी पता चलता है.

वहीं, कुछ लोगों का भाग्य बलवान होने के साथ साथ उनकी हथेली पर कुछ ऐसे चिन्ह होते हैं जो उनको धनवान भी बनाते हैं.

तो आइए हस्तरेखा शास्त्र के द्वारा उन शुभ चिन्हों के बारे में जानते हैं, जो व्यक्ति के जीवन में अमीरी लाते हैं. 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में त्रिशूल का निशान होना बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है. जिस किसी की भी हथेली पर हृदय रेखा के सिरे पर गुरु पर्वत के पास त्रिशूल का निशान बना होता है तो वह समाज में गौरव और सम्मान प्राप्त करता है.

त्रिशूल का निशान

इसके अलावा, यदि सूर्य रेखा पर त्रिशूल का निशान बना हो तो व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में धन लाभ और उच्च पद प्राप्त होता है. 

यदि किसी की भी हथेली पर मछली का चिन्ह हो तो वह बहुत ही शुभ माना जाता है. हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा या भाग्य रेखा पर मछली का चिन्ह बना हो तो वह बहुत ही भाग्यशाली और धनवान होता है.

मछली का चिन्ह

हथेली के बीच में घोड़े की आकृति जैसा निशान हो तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में राजसी सुख प्राप्त होता है. साथ ही, ऐसा व्यक्ति धनवान और परिश्रमी होता है.

घोड़े का निशान

जिस किसी की भी हथेली पर धनुष चक्र, माला, वज्र या चतुष्कोन का निशान बना होता है तो ऐसे व्यक्तियों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा ही बरसती रहती है. साथ ही, ऐसे व्यक्ति कभी निर्धन नहीं रहता है.

धनुष चक्र का निशान

जिन लोगों की हथेली पर तराजू का निशान बनता है तो यह लक्ष्मी योग कहलाता है. ऐसे लोगों के पास अपार धन संपत्ति होती है. साथ ही, ऐसे लोग व्यापार में अच्छा धन कमाते हैं और उच्च व्यवसायी बनते हैं. 

तराजू का निशान