हाथ पर मौजूद ये रेखा बताती है कि आप भी हैं वफादार, जिंदगीभर निभाते हैं साथ

2 May 2025

aajtak.in

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को जीवन में सफलता हासिल करने और अमीर बनने के लिए किस्मत का साथ मिलना जरूरी होता है.

व्यक्ति के हाथों में भाग्य, स्वास्थ्य और धन संबंधित रेखाएं पाई जाती हैं.

हथेली की लकीरों यानी हस्त रेखाओं से मनुष्य के जीवन की भविष्यवाणी की जा सकती है.

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, हथेली पर मौजूद रेखा से व्यक्ति की लॉयल्टी लाइन के बारे में भी पता चलता है.

अगर एक रेखा अंगूठे के बेस से निकल रही है और लाइफ लाइन को कट नहीं कर रही है, तो उसे लॉयल्टी लाइन कहेंगे.

लॉयल्टी लाइन अगर किसी के हाथ में होती है तो वह व्यक्ति अपने परिवार के लिए बहुत ही लॉयल माना जाता है.

वह व्यक्ति कभी किसी से साथ धोखा नहीं करता है और हमेशा सबका साथ निभाता है और मदद करता है.

ऐसा व्यक्ति जहां भी जाएगा चाहे दोस्ती में भी है, तो भी वह बहुत ज्यादा ही लॉयल रहेगा.