पैसों का अंबार लगा देंगे हथेली में बने ये खास चिन्ह, चमक जाएगा भाग्य

20 nov 2024

aajtak.in

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को जीवन में सफलता हासिल करने और अमीर बनने के लिए किस्मत का साथ मिलना जरूरी होता है.

व्यक्ति के हाथों में भाग्य, स्वास्थ्य और पैसों से संबंधित रेखा पाई जाती हैं जिससे व्यक्ति के जीवन की भविष्यवाणी की जाती है.

वहीं, हथेली के कुछ चिन्ह ये भी संकेत देते हैं कि जीवन में राजयोग हैं जिससे पैसा ही पैसा आता है.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी छोटी उंगली के नीचे एक छोटी  या हल्की सी रेखा बनी हुई है तो समझ लीजिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. 

उसी छोटी रेखा से तात्पर्य है कि आर्थिक स्थिति अच्छी होने वाली है. भविष्य में खूब पैसा आएगा. 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की कलाई की रेखाएं दो या तीन हो और टूटी हुई न हो तो वह व्यक्ति बहुत ही लकी है.

कलाई की इन रेखाओं से पता चलता है कि व्यक्ति के जीवन में खुशियों का संचार होने वाला है.

इसके अलावा, किसी जातक के हाथ में गुरु पर्वत पर मछली का चिन्ह बना होता है तो व्यक्ति के जीवन में धन का संचार होने लगता है औ रुका हुआ धन भी प्राप्त होता है.