हस्तरेखा शास्त्र व्यक्ति के हाथों की रेखाओं का बहुत ही गहन अध्ययन है.
हाथ की रेखाओं, उंगलियों, नाखूनों आदि के माध्यम से जीवन के तमाम पहलुओं के बारे में बताया जा सकता है.
हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की हर छोटी-बड़ी रेखा का अपना महत्व है.
हथेली के ऊपर कलाई के पास जो गोल रेखा होती है, उसे ब्रेसलेट लाइन कहते हैं.
आमतौर पर लोगों की हथेली में तीन ब्रेसलेट रेखाएं होती हैं. लेकिन कुछ की कलाई में चार ब्रेसलेट रेखाएं भी होती हैं.
ब्रेसलेट रेखा में सुख, मान-प्रतिष्ठा और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी शामिल है.
जानते हैं क्या दर्शाती है ब्रेसलेट लाइन...
कलाई की पहली रेखा सीधी, साफ और कटी-फटी नहीं है तो इसका मतलब है कि स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
दूसरी ब्रेसलेट रेखा व्यक्ति की उम्र के साथ उसके सुख-समृद्धि को दर्शाती है.
कलाई की तीसरी ब्रेसलेट रेखा व्यक्ति के जीवन में सामाजिक प्रतिष्ठा एवं मान-सम्मान को दर्शाती है.