22 apr 2025
aajtakin
ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा बहुत ही महत्वपूर्ण कहलाती है. माना जाता है कि हस्तरेखा की सहायता से किसी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है.
हस्तरेखा शास्त्र से किसी भी व्यक्ति की पर्सनैलिटी और भाग्य के बारे में भी जाना जा सकता है.
वहीं, हाथ की कलाई पर जो ब्रेसलेट की तरह रेखा बनी होती है उसे मणिबंध या ब्रेसलेट लाइंस के नाम से जाना जाता है.
कलाई पर बनी हुई पहली रेखा अगर टूटी हुई नहीं है, पूरी है और परफेक्ट है तो इसका मतलब जीवन में आप बहुत पैसा कमाने वाले हो और संपत्ति भी कमाओगे.
इसके अलावा, उसके नीचे वाली रेखा अगर बीच में से टूटी हुई है तो इसका मतलब है कि आपका स्वभाव ज्यादा अच्छा नहीं है.
लेकिन, अगर यहीं रेखा सीधी है और कहीं से टूटी भी नहीं हुई है तो इसका मतलब कि आप स्वभाव से बहुत ही अच्छे इंसान हो.
कलाई पर बनी तीसरी रेखा जो धर्म की रेखा भी मानी जाती है. अगर ये रेखा एकदम सीधी है तो वह व्यक्ति बहुत ही धार्मिक है.
साथ ही, ऐसे व्यक्ति जीवन में बहुत ही नाम कमाते हैं और समय समय दान पुण्य भी करते रहते हैं.