7 June 2025
aajtak.in
जीवन में ऊंचाई और सफलता पाने के लिए मेहनत तो जरूरी है, लेकिन कई बार ये देखा गया है कि कुछ लोग खूब मेहनत करने के बावजूद भी सफल नहीं हो पाते.
वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो कम मेहनत में ही अपार सफलता और धन कमा लेते हैं.
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, व्यक्ति की किस्मत और उसके जीवन में आने वाला धन कहीं न कहीं उसकी हथेली की कुछ खास रेखाओं और निशानों से जुड़ा होता है.
आइए आज आपको हथेली पर मौजूद ऐसी ही एक शुभ रेखा और निशान के बारे में बताते हैं.
अगर आपकी हथेली में हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा के बीच किसी क्रॉस का निशान बनता है, तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. इस क्रॉस को हस्तरेखा विशेषज्ञ मिस्टिक क्रॉस कहते हैं.
यह निशान बताता है कि व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होता है. ऐसे लोग जीवन में कई बार संघर्षों का सामना करते हैं, लेकिन हर बार जीतते हैं और आगे बढ़ते हैं.
माना जाता है कि जिनकी हथेली में मिस्टिक क्रॉस होता है, उन्हें अचानक धन, सफलता और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलती है. ये लोग अपने दम पर ऊंचाई हासिल करते हैं.
हाथ की छोटी उंगली को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन हस्तरेखा विज्ञान में इसका बहुत महत्व है. इसे 'फिंगर ऑफ मरकरी' कहा जाता है.
यह बुद्धि, तर्क, व्यापार और कम्युनिकेशन का प्रतीक मानी जाती है. अगर इस उंगली के ऊपरी हिस्से पर पतली–पतली खड़ी रेखाएं हों, तो छात्र जीवन में जल्दी सफलता और नाम मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है.
विशेषज्ञों के अनुसार, यदि छोटी उंगली लंबी हो और हथेली में सूर्य रेखा भी स्पष्ट हो, तो व्यक्ति एक अच्छा लीडर बन सकता है और अपने विरोधियों पर हमेशा हावी रहता है.