ब्रह्म मुहूर्त से निशिता काल तक, जानें हरतालिका तीज पर पांच प्रहर का शुभ मुहूर्त

25 Aug 2025

Photo: Pexels

पति की लंबी उम्र दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए हर साल भादो शुक्ल तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस साल यह व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा.

Photo: Pexels

हरतालिका तीज का शुभारंभ सुबह सरगी से होता है और अगले दिन सुबह सूर्योदय के समय इसका पारण होता है. इस बीच भगवान की पूजा के करीब पांच प्रहर होते हैं.

Photo: AI Generated

हरतालिका तीज पर सास अपनी बहू को सरगी देती है, जिसमें फल, मिठाई, सूखे मेवे, कपड़े और सिंगार सामग्री होती है. इस साल सरगी का शुभ मुहूर्त सुबह 04.27 बजे से सुबह 05.12 बजे तक है.

सरगी का मुहूर्त

Photo: Pexels

सुबह स्नानादि के बाद शिव-पार्वती की प्रतिमा एक चौकी पर स्थापित करें और व्रत-पूजा का संकल्प लें. प्रात:काल की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05.56 बजे से सुबह 08.31 बजे तक रहेगा.

चौकी स्थापना

Photo: AI Generated

हरतालिका तीज की कथा सुनने की सबसे शुभ घड़ी सुबह 11.57 बजे से दोपहर 12.48 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में रहेगी.

कथा सुनने का समय

Photo: PTI

शाम के वक्त प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त पूजा होगी. प्रदोष काल शाम को 06.49 बजे से शाम 07.11 बजे तक रहेगा.

प्रदोष काल

Photo: AI Generated

इसके बाद रात को निशिता मुहूर्त में भगवान शिव के मंत्रों का जाप और जागरण करने से बहुत लाभ मिलेगा. निशिता काल रात 12.1 बजे से रात 12.45 बजे तक रहेगा.

निशिता काल

Photo: Pixabay

हरतालिका तीज पर दोपहर 03.36 बजे से लेकर शाम 05.13 बजे तक  राहुकाल रहेगा. इस अशुभ काल में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें.

राहुकाल

Photo: AI Generated