25 या 26 अगस्त कब है हरतालिका तीज? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

13 Aug 2025

Photo: AI generated

हिंदू धर्म और पुराणों में हरतालिका तीज का खास महत्व है. एक साल में तीज केवल तीन बार ही आती है. जिन्हें हरियाली, कजरी और हरतालिका जीत के नाम से जाना जाता है.

Photo: AI generated

हरियाली तीज का व्रत श्रावण मास में पड़ता है. वहीं, कजरी भादो कृष्ण तृतीया और हरतालिका तीज भादो शुक्ल तृतीया को रखा जाता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं.

Photo: AI generated

अविवाहित लड़कियां भी अच्छा जीवन साथी पाने के लिए हरतालिका तीज का व्रत रख सकती हैं.

Photo: AI generated

भादो शुक्ल तृतीया तिथि 25 अगस्त को दोपहर में 12.35 बजे से लेकर 26 अगस्त को दोपहर 01.55 बजे तक रहेगी. उदिया तिथि के चलते यह व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा.

Photo: AI generated

हरतालिका तीज पर बेहद शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन चंद्रमा मंगल ग्रह के साथ कन्या राशि में रहेंगे, जिस वजह से महालक्ष्मी राजयोग बन रहा है. जबकि सूर्य केतु के साथ सिंह राशि में रहेंगे.

Photo: AI generated

हरतालिका तीज पर शिवजी की पूजा का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त को सुबह 05.56 बजे से सुबह 08.31 बजे तक रहेगा. पूजा की कुल अवधि 2 घंटे 35 मिनट रहेगी.

शुभ मुहूर्त

Photo: AI generated

हरतालिका तीज पर सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लें. फिर चौकी पर मिट्टी प्रतिमा या तस्वीर की  स्थापना करें. शिवजी को उनकी प्रिय चीजें और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.

पूजन विधि

Photo: AI generated

फिर शाम प्रदोष काल में को शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करें. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. एक दीपक जलाकर कथा पढ़ें और आरती करें. अगले दिन सुबह व्रत का पारण करें.

Photo: AI generated