हरतालिका तीज का व्रत कल, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

5 Sep 2024

AajTak.In

हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस बार यह व्रत 6 सितंबर दिन शुक्रवार को रखा जाएगा.

हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त पूजा होती है. इस दिन सुहागनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत भी रखती हैं.

शास्त्रों के अनुसार, हरतालिका तीज के दिन लोगों को पांच गलतियां करने से बचना चाहिए. अन्यथा आपको व्रत-उपासना का फल नहीं मिलेगा.

1. कहते हैं कि अगर किसी ने हरतालिका तीज का व्रत एक बार रख लिया तो इसे आजीवन रखना पड़ता है. इसका त्याग नहीं किया जा सकता है.

2. हरतालिका तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है. इस दिन जल की एक बूंद भी गले के नीचे नहीं उतार सकते. खाने-पीने का भी पूर्णत: परहेज रहता है.

3. यदि स्त्रियां इस व्रत को नहीं रखती हैं. तब भी कई नियमों का पालन करना पड़ता है. मांस, मदिरा या तामसिक भोजन से परहेज होता है.

4. हरतालिका तीज का व्रत रखने वाली महिलाओं को क्रोध या गुस्सा करने से बचना चाहिए. क्रोध या अपशब्दों से आपकी तपस्या भंग हो सकती है.

5. हरतालिका तीज का व्रत रखने वाली महिलाएं दिन में नींद लेने से बचें. यहां तक कि रात को सोने की बजाए भगवान शिव की आराधना करें.