26 July 2025
PC: AI Generated
27 जुलाई को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार से एक दिन पहले बेटी को सिंधारा भेजने की परंपरा है. कहते हैं कि बहू-बेटियों दिया जाने वाला सिंधारा उसकी खुशहाली से जुड़ा होता है.
PC: AI Generated
सिंधारा के दिन मायके से बेटी को स्नेह और शुभकामनाओं के साथ उपहार भेजे जाते हैं, जिसे सिंधारा कहते हैं. इसमें बेटी को खाने की सामग्री, ऋृंगार की वस्तुएं और नए कपड़े भेजे जाते हैं.
PC: AI Generated
लेकन इसमें कुछ चीजों को भेजना वर्जित माना गया है. आइए जानें, वो चार चीजें कौन-सी हैं जिन्हें बेटी को सिंधारे में नहीं देना चाहिए:
PC: AI Generated
मान्यता है कि अचार जैसी चीजें सिंधारे में देने से रिश्तों में खटास आ सकती है और यह वैवाहिक जीवन के लिए शुभ नहीं मानी जाती. इसलिए बेटी को कभी भी अचार नहीं देना चाहिए.
PC: AI Generated
कैंची, चाकू, सुई जैसी नुकीली चीजें देना रिश्तों में कटुता या दरार बढ़ा सकता है. इसलिए सिंधारा जैसे मंगल अवसर पर ऐसी वस्तुएं नहीं दी जातीं.
PC: AI Generated
काला रंग को भारतीय परंपरा में शोक और नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. यही कारण है कि सिंधारे में कभी भी काले रंग के वस्त्र नहीं भेजे जाते.
PC: AI Generated
बेटी को कभी भी छलनी नहींं दी जाती है. इस एक गलती से घर की समृद्धि, सुख धीरे-धीरे समाप्त हो सकता है. इसलिए इसे भी सिंधारा देने में निषेध माना गया है.
PC: AI Generated