26 या 27 जुलाई, कब है हरियाली तीज? जानें सही तिथि और पूजन का शुभ मुहूर्त

24 July 2025

Pc: Ai Generated

सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. श्रावण मास में कई खास व्रत और त्योहार आते हैं. इन्हीं में से एक है हरियाली तीज.

Pc: Ai Generated

शास्त्र के अनुसार, हरियाली तीज महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. यह त्योहार सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. 

Pc: Ai Generated

द्रिक पंचांग के अनुसार, श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 10:41 बजे से शुरू होगी और इसका समापन 27 जुलाई को रात 10:41 बजे होगा. उदया तिथि के अनुसार, इस साल हरियाली ताज 27 जुलाई को मनाई जाएगी.

कब है हरियाली तीज?

Pc: Ai Generated

वैदिक पंचांग के मुताबिक, इस दिन रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है. यह योग 27 जुलाई की शाम 4:23 बजे से शुरू होगा और 28 जुलाई की सुबह 5:40 बजे तक रहेगा. मान्यता है कि रवि योग में पूजा और व्रत करना बेहद शुभ होता है.

शुभ मुहूर्त

Pc: Ai Generated

यह त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. माना जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए 108 जन्मों तक तपस्या की थी और अंत में भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी रूप में स्वीकार किया था.

हरियाली तीज का महत्व

Pc:  Getty Images

मान्यता है कि इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन में प्रेम, सुख और शांति बनी रहती है. कुंवारी लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं ताकि उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिल सके.

Pc:  Getty Images

इस पवित्र दिन पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. फिर महादेव का गंगाजल से अभिषेक करें. साथ ही माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की चीजें चढ़ाएं.

हरियाली तीज की पूजा विधि

Pc: Pc: Ai Generated

भगवान शिव और माता पार्वती की कहानी सुनें और व्रत का संकल्प लें. व्रत रखने के बाद अगले दिन व्रत को पारण करें यानी फलाहार या भोजन करें.

Pc: Ai Generated