27 July 2025
Photo: Getty Image
हर साल, श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है.
इस बार हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई यानी आज रखा जा रहा है. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं.
Photo: Getty Image
हरियाली तीज व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाती है. ज्योतिषियों की मानें तो, इस दिन रात की पूजा का विशेष महत्व है.
Photo: Getty Image
हरियाली तीज की रात कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में.
Photo: Getty Image
पहला मंत्र- ऊं उमाये नम:. दूसरा मंत्र- गण गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया। मां कुरु कल्याणी कांत कांता सुदुर्लभाम।।
Photo: Getty Image
तीसरा मंत्र- कात्यायिनी महामाये महायोगिनीधीश्वरी। नंद-गोपसुतं देवी पतिं में कुरु ते नम: ।।
Photo: Getty Image
चौथा मंत्र- ऊं शांतिरूपिण्यै नम: । इन सभी मंत्रों के जाप से माता पार्वती की कृपा बनी रहती है. साथ ही उनका आशीर्वाद भी मिलता है.
Photo: Getty Image
इसके अलावा, इन मंत्रों के उच्चारण माता पार्वती पति को दीर्घायु का आशीर्वाद भी प्रदान करती हैं.
Photo: Getty Image