हरियाली तीज पर बन रहे 3 शुभ योग, पूजा के लिए बस इतने घंटे का मुहूर्त

हरियाली तीज पर बन रहे 3 शुभ योग, पूजा के लिए बस इतने घंटे का मुहूर्त

हर साल सावन शुक्ल की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस साल हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा.

हरियाली तीज पर तीन शुभ संयोग भी बन रहे हैं. आइए इसका शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

सावन शुक्ल तृतीया 18 अगस्त को रात 08.01 बजे से 19 अगस्त को रात 10.19 बजे तक रहेगी. हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा.

कब है हरियाली तीज?

इस साल हरियाली तीज पर सिद्धि योग, त्रिग्रही योग और बुधादित्य योग का अद्भुत शुभ संयोग बनने जा रहा है.

शुभ योग

हरियाली तीज के दिन पूजा के तीन शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं. पहला मुहूर्त 19 अगस्त को सुबह 7.30 बजे से सुबह 9.08 बजे तक रहेगा.

पूजा का मुहूर्त

इसके बाद दोपहर 12.25 बजे से शाम 05.19 बजे तक पूजा का मूहूर्त है. फिर शाम 06.57 बजे से रात 08.19 बजे तक पूजा का आखिरी मूहूर्त है.

हरियाली तीज पर महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं रखती हैं. इस दिन भगवान शिव, पार्वती और गणेश जी की पूजा का विधान है.

पूजा विधि

इस दिन सुहागन महिलाएं 16 श्रृंगार करके शिवजी के मंदिर जाकर पूजा करें. मंदिर में घी का दीपक जलाएं. फल, फूल, मिठाई अर्पित करें.

पूजा के बाद जरूरतमंद स्त्री को सुहाग की वस्तुएं अर्पित करें और शाम को पूजा के बाद व्रत खोलकर ही जल ग्रहण करें.