हरियाली अमावस्या पर गुरु पुष्य योग, ये 5 शुभ चीजें खरीदने वालों का चमकेगा भाग्य

23 July 2025

PC: AI generated

24 जुलाई को हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी. हरियाली अमावस्या पर गंगा सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है.

PC: AI generated

जिसके बाद मां गंगा और देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना की जाती है. हरियाली अमावस्या वाले दिन पितरों का तर्पण व पिंडदान भी किया जाता है.

PC: AI generated

धर्मशास्त्रियों के अनुसार, हरियाली अमावस्या पर दुर्लभ गुरु पुष्य योग बन रहा है. इसके अलावा इस दिन कईं दूसरे शुभ संयोग भी बन रहे हैं. इस शुभ घड़ी में दान-स्नान का महत्व और बढ़ गया है.

PC: AI generated

हरियाली अमावस्या पर गुरु पुष्य योग शाम 04 बजकर 43 मिनट से लेकर 25 जुलाई को सुबह 05 बजकर 39 मिनट तक रहने वाला है.

गुरु पुष्य योग

PC: AI generated

हरियाली अमावस्या के दिन शिववास योग भी रहेगा. यह शुभ योग रात 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.

शिववास योग

PC: AI generated

इस दिन हर्षण योगसुबह 09 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. जबकि अमृत सिद्धि योग पूरे दिन रहने वाला है.

PC: AI generated

हर्षण योग योग

हरियाली अमावस्या पर गुरु पुष्य नक्षत्र के संयोग में कुछ खास चीजों की खरीदारी करना बहुत उत्तम रहेगा.

PC: Pixabay

जरूर खरीदें ये शुभ चीजें

ज्योतिषविद कहते हैं कि इस दिन सोने-चांदी के आभूषण, ऋृंगार की चीजें, शंख, कलश या चंदन जैसी धार्मिक चीजें घर लाने से भाग्योदय होगा.

PC: Getty Images