g0a602fa58 1722155454

कब है श्रावण मास की अमावस्या, जानें स्नान-दान और पितरों के पूजन का खास मुहूर्त

AT SVG latest 1

2 aug 2024

Credit: Aajtak.in

gettyimages 859090702 612x612 1

श्रावण मास की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है. वातावरण की हरियाली के कारण इसे हरियाली अमावस्या कहते हैं.

gettyimages 833556678 612x612 1

इस बार हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन दान, ध्यान और स्नान का विशेष महत्व होता है. 

plants indoor

इसके अलावा, इस दिन विभिन्न मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पौधे भी लगाए जाते हैं. इस तिथि को पौधों को माध्यम से संपन्नता, समृद्धि प्राप्त की जा सकती है. 

gettyimages 128113061 612x612 1 11

इस बार अमावस्या तिथि 3 अगस्त को दिन में 3 बजकर 50 पर शुरू होगी और तिथि का समापन 4 अगस्त को शाम 4 बजकर 42 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को ही मनाई जाएगी.

हरियाली अमावस्या शुभ मुहूर्त

gettyimages 833554836 612x612 1 2

हरियाली अमावस्या पर स्नान-दान का मुहूर्त सुबह 4:20 मिनट से लेकर 5:02 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा पूजन अभिजीत मुहूर्त में किया जा सकता है.

स्नान-दान शुभ मुहूर्त

gettyimages 1348043144 612x612 1

हरियाली अमावस्या के दिन सिद्धि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जो कि शुभ योग माने जाते हैं.

हरियाली अमावस्या शुभ योग

puja 4 1

हरियाली अमावस्या के दिन सूर्योदय से पहले उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान करें. स्नान के बाद पूजा करें और व्रत का संकल्प करें.

हरियाली अमावस्या पूजन विधि

WhatsApp Image 2024 07 28 at 20810 PM

इसके पश्चात भगवान सूर्य को अर्ध्य देते हुए अपने पितरों को याद करें. इस दिन पितरों के नाम पर दान और धर्म का कार्य करें. फिर भगवान विष्णु और शंकर की पूजा करें.

diya 1

हरियाली अमावस्या पर सूर्यास्त के बाद पीपल के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं. पांच तरह की मिठाइयों को अलग-अलग पांच पीपल के पत्तों पर रखें और ''ऊं सर्वेभ्यो पितृदेवेभ्यो नमः'' मंत्र का जाप करें

हरियाली अमावस्या उपाय