हरियाली अमावस्या पर ले आएं ये 5 पौधे, कभी नहीं बिगड़ेगा घर का बजट

हरियाली अमावस्या पर ले आएं ये 5 पौधे, कभी नहीं बिगड़ेगा घर का बजट

हर साल सावन मास की अमावस्या को हरियाली अमावस्या मनाई जाती है. इस साल हरियाली अमावस्या 17 जुलाई को पड़ रही है.

ज्योतिषविदों की मानें तो इस दिन पितृ पूजन से जीवन के सारे दुख मिट जाते हैं. हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण भी शुभ माना जाता है.

आइए आपको पांच ऐसे चमत्कारी पौधों के बारे में बताते हैं, जिन्हें हरियाली अमावस्या पर घर लाने से धन-दौलत में वृद्धि हो सकती है.

हरियाली अमावस्या पर तुलसी का पौधा घर लाने से घर में कभी धन की कमी नहीं होगी. इस पौधे में देवी लक्ष्मी वास होता है.

1. तुलसी

मनी प्लांट जितनी तेजी से बढ़ता है, घर में उतनी ही तेजी से धन आता है. इसे आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाएं.

2. मनी प्लांट

हरियाली अमावस्या पर शमी का पौधा लगाया जा सकता है. इसे घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर लगाने से धन की आवक बढ़ती है.

3. शमी का पौधा

घर के सामने बांस का पौधा होना भी बहुत शुभ माना जाता है. इसे ईशान हमेशा कोण यानी उत्तर-पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.

4. बांस का पौधा

हरियाली अमावस्या पर बेल का पौधा घर में रखने से आपके धन के भंडार हमेशा भरे रहेंगे. खर्चों का बोझ भी नहीं बढ़ेगा.

5. बेल का पौधा