2025 शुरू होने से पहले घर से निकाल दें ये 6 चीजें, जीवन को लगा देंगी ग्रहण

21 Dec 2024

AajTak.In

Getty Images

नया साल 2025 शुरू होने में अब सिर्फ थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. हर कोई चाहता है कि आने वाला नया साल उसके लिए खुशियां और गुडलक लेकर आए.

Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी कुछ अशुभ चीजें जीवन में दुख,दरिद्रता लेकर आती हैं. यदि आपके घर में ऐसी कोई चीज है तो उसे तुरंत बाहर कर दें.

खंडित मूर्ति

घर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति का होना बहुत अशुभ होता है. अगर आपके घर में ऐसी मूर्तियां हों तो उन्हें तुरंत विसर्जित कर दें. नए साल में ऐसी प्रतिमा अपने घर में न रखें.

फटे पुराने कपड़े

अक्सर लोग फटे पुराने कपड़ों को स्टोर रूम में सालों तक धूल जमने के लिए छोड़ देते हैं, जो बिल्कुल गलत है. ऐसे कपड़े घर में राहु-केतु की नकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं.

Getty Images

टूटा हुआ कूड़ादान

घर में टूटा हुआ कूड़ादान रखना भी अशुभ होता है. वास्तु के अनुसार, जिन घरों में टूटा-फूटा कूड़ादान रखा होता है, वहां  दुख-दरिद्रता और बीमारियां आने लगती हैं.

Getty Images

बंद घड़ी

बंद घड़ी खराब समय का प्रतीक होती है. घर के लोगों के लिए यह अशुभ समय लाती है. घर में बंद घड़ी रखने वालों की तरक्की रुख जाती है.

Getty Images

पुराने अखबार और रद्दी

घर में पुराने अखबार और फटी हुई किताबें रखना बहुत आम है. लेकिन यह वास्तु दोष की निशानी होती है जिससे घर में नकारात्मकता आती है.

Getty Images

टूटे-फूटे बर्तन

किचन में टूटे-फूटे बर्तन रखना अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार, किचन में टूटा-फूटा सामान रखने से परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है.

Getty Images